Rajasthan Board 8th Result 2024 Official Website Link: आठवीं बोर्ड का रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें

By | May 30, 2024

Rajasthan 8th Board Result 2024: राजस्थान 8वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म हुआ. राजस्थान बोर्ड आठवीं का रिजल्ट (Rajasthan Board 8th Result 2024) गुरुवार, 30 मई को जारी कर दिया गया है. 8वीं बोर्ड का रिजल्ट (8th Class Result 2024) शाला दर्पण पोर्टल- rajshaladarpan.nic.in पर अपलोड किया गया है. 8वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया है. छात्र अपना रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते है.

👉 Rajasthan Board 8th Result 2024 Direct Link

राज्य में 8वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 28 मार्च से 04 अप्रैल तक आयोजित हुई थीं. आठवीं बोर्ड की परीक्षा के पेपर एक ही पारी में दोपहर 2.00 बजे से सायं 4.30 तक लिए गए थे. 28 मार्च को परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी (English) का पेपर लिया गया. वहीं 30 मार्च को गणित (Maths), 01 अप्रैल को विज्ञान (Science), 02 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान (Social Study) और 03 मार्च को हिन्दी (Hindi) सब्जेक्ट का पेपर हुआ. 04 अप्रैल को परीक्षा के अंतिम दिन संस्कृत (Sanskrit), उर्दू (Urdu), सिंधी (Sindhi), पंजाबी (Punjabi) एवं गुजराती (Gujrati) भाषा के एग्जाम आयोजित किए गए थे. 8वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के लिए राज्यभर में परीक्षा केन्द्रों की संख्या 9,601 थीं. इस बार 8th बोर्ड परीक्षा हेतु कुल 12,64,913 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे, जिनमें से 12,52,127 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए.

Rajasthan Board 8th Result 2024 Overall Pass Percentage

  • Total Registered Students : 12,64,913
  • Total Students Appeared For Exam : 12,52,127
  • Overall Pass Percentage : to be declared
  • Total Students Passed : to be declared

8वीं बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें? (How to Check Rajasthan Board 8th Result 2024)

  • कक्षा 8 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले शाला दर्पण पोर्टल- rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.
  • उसके बाद होम पेज पर मेनू बार में ‘Result’ सेक्शन में 8th Class Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब कक्षा 8th (प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता) और अपना जिला सलेक्ट करें.
  • फिर अपने रोल नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड भरकर ‘Search’ का बटन दबा दें.
  • सर्च के बटन पर क्लिक होते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • रिजल्ट की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए ‘Print के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Rajasthan Board 5th Class Result 2024 Kab Aayega?

Rajasthan 5th Board Result 2024 Date and Time: राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट भी आज 30 मई को दोपहर 3.00 बजे जारी कर दिया गया है. जिन छात्रों को 5वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करना है, वे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.

👉 Rajasthan Board 5th Result 2024 Check Link

राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2024 का ग्रेडिंग सिस्टम

Rajasthan 8th board result 2024 Grade Wise Marks: राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट में छात्रों को ग्रेड – A, B, C, D और E दिया गया है. आपको बता दें राजस्थान बोर्ड के नियमानुसार 8वीं बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 100 में से कम से कम 33 फीसदी अंक अर्जित करने होते हैं. बोर्ड रिजल्ट में 33% से कम नंबर लाने वाले छात्र को ग्रेड- E दिया गया है जिसे अनुत्तीर्ण की श्रेणी में रखा जाता है.

8वीं बोर्ड रिजल्ट ग्रेड अनुसार नंबर (Rajasthan 8th Board Grading System 2024)

Grade Marks
A 86 से 100
B 71 से 85
C 51 से 70
D 33 से 50
E 0 से 32

Rajasthan Board 8th Class Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Result Check Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Rajasthan 8th Board Result 2024

Q. Rajasthan Board 8th Result 2024 Kab Aayega?

Ans. Class 8 Ka Result 30 मई को रिलीज हो गया है.

Q. Class 8th Ka Result Kaise Check Kare?

Ans. Rajasthan Board Class 8 Ka Result यहां दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *