
Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा जेल प्रहरी का प्रवेश पत्र 08अप्रैल को जारी कर दिया गया है. राजस्थान जेल प्रहरी के एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट-www.rssb.rajasthan.gov.in और राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं. Jail Prahari Admit Card 2025 Download करने के लिए यहां लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से डाउनलोड कर सकते है.
👉 Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025 Download Link
👉 Jail Prahari Exam City 2025 Check Link
कारागार प्रहरी की इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि परीक्षार्थी तलाशी के उपरांत समय पर शीट पर बैठ सकें. परीक्षा केंद्र का प्रवेशद्वार परीक्षा शुरू होने पूर्व 1 घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर ई-प्रवेश पत्र के अलावा अपनी पहचान हेतु एक अन्य पहचान पत्र – आधार कार्ड, वोटर आईडी,ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक अपने साथ रखना होगा. अभ्यर्थी यह ध्यान रखें कि जो पहचान पत्र अपने साथ ले जा रहे हो, उसमें जन्मतिथि अंकित होनी चाहिए और पहचान पत्र में लगा फोटो तीन साल से पुराना न हो. यदि अपने पहचान पत्र में यह कमियां हैं तो, उसे परीक्षा से अपडेट करवा लें. साथ परीक्षार्थी को अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटो भी साथ में ले जाना होगा.
कर्मचारी चयन बोर्ड की यह जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पारी में ली जाएगी. पहली पारी की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे के बीच लिया जाएगा. वहीं दूसरी पारी का टाइम दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक रहेगा.
Rajasthan Jail Prahari Exam Schedule 2025
- Exam Date:
- 12 April 2025
- Exam Time:
- 10.00 AM-12.00 PM (1st Shift)
- 3.00 PM-5.00 PM (2nd Shift)
Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024-25 Exam Pattern
जेल प्रहरी भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)/टेबलेट आधारित परीक्षा (TBT)/ऑफलाइन (ओएमआर) आधारित परीक्षा आयोजित करवाई जानी प्रस्तावित है. परीक्षा में दसवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम से संबंधित 400 अंकों के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा. प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के रहेंगे. प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए पहले चार विकल्प होंगे, जिसमें A, B, C और D विकल्प/गोला होगा. वहीं पांचवां विकल्प/गोला- E होगा. अभ्यर्थी यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहेगा, तो उन्हें पांचवें विकल्प/गोला- E का चयन करना होगा. किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1 अंक की कटौती होगी.
Pattern of Question Papers:
- Objective Type Question Paper.
- maximum Marks: 400
- Number of Questions:100
- Duration of Paper: Two Hours.
- Each Question will carry 4 Marks.
- Negative Marking 1 Mark will be deducted for each wrong answer.
- The minimum qualifying marks shall be 36%.
- Any question/queries related to the syllabus up to 10th Class can be asked.

RSSB Jail Prahari Exam Guidelines for Candidates: परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश
- परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र परीक्षा केंद्र पहुंचना जरुरी है, ताकि रिपोर्टिंग समय पर हो सके.
- परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र का मुख्यद्वार बंद कर दिया जाएगा.
- परीक्षा शुरू होने के पश्चात किसी भी सूरत में अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं मिलेगा.
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की सुरक्षा जांच की जाएगी.
- अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र और अपनी फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/पैन कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र की मूल प्रति तथा एक छाया प्रति अपने साथ ले जानी होगी.
- उपस्थिति पत्रक में चस्पा करने के लिए अभ्यर्थी को अपने साथ नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो ले जानी होगी.
- अभ्यर्थी नीला बॉल प्वाइंट पेन लेकर ही परीक्षा कक्ष में जा सकता है.
- अभ्यर्थी किसी भी तरह का कैलकुलेटर, मोबाईल फोन/ब्लूटूथ डिवाइस, आईपैड, पैन ड्राईव, हार्ड डिस्क, डेटा कार्ड, किसी भी तरह की हाथ की घड़ी, कोई इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या तार परीक्षा कक्ष में नहीं ले जा सकता है.
- अभ्यर्थी कोई भी सामग्री जो धातु से बनी हो, कान में लगी किसी भी तरह की मशीन, कागज पर बनी सारणियां, ग्राफ शीट, मानचित्र, स्लाइड रूल्स आदि को लेकर परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं जा सकेगा. यदि किसी अभ्यर्थी के पास ऐसी कोई वर्जित सामग्री मिलती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी.
- महिला अभ्यर्थी अपने बालों में रबर बैंड और साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर जाएं.
- महिला परीक्षार्थी पूरी आस्तीन का कुर्ता. शर्ट, ब्लाउज पहनकर आ सकते हैं, किन्तु अपनी वेशभूषा में बड़े बटन, मेटल बटन, जडाऊ पिन, फूल आदि लगाकर आने की अनुमति नहीं होगी.
- अभ्यर्थी शर्ट, बिना जेब वाली जर्सी पहनकर ही जाएं.
Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025 Official Website
- RSSB Official Website- www.rssb.rajasthan.gov.in
- RSMSSB Official Website- www. rsmssb.rajasthan.gov.in
- State Recruitment Portal- recruitment.rajasthan.gov.in
Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025 Kab Aayega?
Jail Prahari Admit Card 2025 Release Date: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र 08 अप्रैल को जारी कर दिए गए है. एडमिट कार्ड का लिंक यहां उपलब्ध करवा दिया गया है.
Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025 Kaise Download Kare?
- Jail Prahari Admit Card 2025 Download करने के लिए राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर पर जाएं.
- होम पेज पर ‘Get Admit Card‘ का ऑप्शन चुनें.
- अगले पेज में ‘PRAHARI DIRECT RECRUITMENT-2024‘ के ठीक सामने ‘Get Admit Card‘ के लिंक पर क्लिक करें.
- नेक्स्ट में अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Get Admit Card‘ के बटन पर क्लिक कर दें.
- RSSB Jail Prahari Admit Card 2025 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
- Jail Prahari Admit Card Download करने के लिए Print पर क्लिक करें.
Rajasthan Jail Prahari Exam City 2025 Kaise Check Kare?
- Jail Prahari City Intimation Slip Download करने के लिए राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर पर जाएं.
- होम पेज पर ‘Click here to know your Exam District location (PRAHARI DIRECT RECRUITMENT-2024)’ का ऑप्शन चुनें.
- अगले पेज में अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Submit‘ के बटन पर क्लिक कर दें.
- RSSB Jail Prahari Exam City 2025 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी..
RSMSSB Jail Prahari Vacancy 2024-25 Post Details
इस भर्ती परीक्षा के जरिए कारागार विभाग में कुल 803 पदों पर प्रहरी की भर्ती की जाएगी. इनमें 759 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए और 44 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए निर्धारित है.
Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024-25 Post Details Category Wise
Category | No. of Post |
सामान्य वर्ग General (UR) | 359 |
आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) | 73 |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 130 |
अति पिछड़ा वर्ग (MBC) | 35 |
अनुसूचित जाति (SC) | 94 |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 109 |
सहरिया जनजाति (Sahariya) | 3 |
कुल पद (Total Post) | 803 |
Rajasthan Jail Prahari Selection Process
राजस्थान जेल प्रहरी का चयन चार चरण में सपन्न होगा. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और तीसरे चरण में शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) का आयोजिन होगा. वहीं अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन होगा.
RSMSSB Jail Prahari Recruitment 2024-25 Important Dates
Important Dates | |
Notification Release Date | 12 December 2024 |
Online Application Form Date | 24 December 2024 to 22 January 2025 |
Exam City Release Date | 05 April 2025 |
Admit Card Release Date | 08 April 2025 |
Exam Date | 12 April 2025 |
Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025 Important Links
Important Links | |
Official Website | Link-1 |
Link-2 | |
Official Notification | PDF Download |
Exam Schedule | PDF Download |
Exam City Check Link | Click Here |
Admit Card Download | Click Here |
Admit Card Notice | -- |
Telegram Channel | Join Now |
Question About Jail Prahari Admit Card 2025
Ans. RSMSSB Jail Prahari Admit Card Admit Card 08 अप्रैल को जारी कर दिया गया है.
Ans. Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025 Official Website या फिर State Recruitment Portal से डाउनलोड कर सकते है.