Rajasthan Jail Prahari Answer Key 2025 Download PDF With Question Paper: जेल प्रहरी आंसर-की यहां से डाउनलोड करें

By | May 12, 2025

Rajasthan Jail Prahari Answer Key 2025 Download PDF: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की आंसर-की 12 मई को जारी कर दी गई है. Rajasthan Jail Prahari Answer Key 2025 official website- www.rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई है. Jail Prahari Answer Key और Question Paper Download करने के लिए यहां टेबल में लिंक दिए हुए है. अभ्यर्थी एग्जाम डेट के अनुसार आंसर-की और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते है.

Jail Prahari Answer Key 2025 Download Links
Exam Date & Shift Master Question Paper Answer Key
12 April 2025 (1st Shift) PDF Download PDF Download
12 April 2025 (2nd Shift) PDF Download PDF Download

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को तीन दिन का समय दिया गया है. अभ्यर्थी 17 मई की मध्य रात्रि 1.00 बजे से 19 मई की मध्य रात्रि 12.00 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. अभ्यर्थी पहले क्वेश्चन पेपर से आंसर-की अच्छी तरीके से मिलान कर लें. यदि किसी प्रश्न-उत्तर पर आपत्ति लगे तो, वह प्रति आपत्ति की निर्धारित फीस 100/- रुपए जमा करके अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है.

कर्मचारी चयन बोर्ड की जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की गई थीं. यह परीक्षा दो पारी में ली गई. पहली पारी की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे के बीच आयोजित हुई, जबकि दूसरी पारी का टाइम दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक था.

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में दसवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम से संबंधित 400 अंकों के कुल 100 प्रश्न पूछे गए, जिसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के थे. अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया गया. प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए पहले चार विकल्प- A, B, C और D विकल्प/गोला था. वहीं पांचवां विकल्प/गोला- E था. अभ्यर्थी यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता, तो उन्हें पांचवें विकल्प/गोला- E का चयन करना था. किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1 अंक की कटौती होगी.

Jail Prahari Answer Key 2025 Kaise Download Kare?

  • RSSB Jail Prahari Answer Key 2025 Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Candidate Corner’ में Answer Key का विकल्प चुनें.
  • अगले पेज में शिफ्ट एवं पेपर कोड के अनुसार आंसर की डाउनलोड कर सकते है.
  • क्वेश्चन पेपर से आंसर-की अच्छी तरीके से मिलान कर लें.

RSSB Jail Prahari Vacancy 2024-25 Post Details

इस भर्ती परीक्षा के जरिए कारागार विभाग में कुल 803 पदों पर प्रहरी की भर्ती की जाएगी. इनमें 759 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए और 44 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए निर्धारित है.

Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024-25 Post Details Category Wise

CategoryNo. of Post
सामान्य वर्ग General (UR)359
आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS)73
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)130
अति पिछड़ा वर्ग (MBC)35
अनुसूचित जाति (SC)94
अनुसूचित जनजाति (ST)109
सहरिया जनजाति (Sahariya)3
कुल पद (Total Post)803

Rajasthan Jail Prahari Selection Process

राजस्थान जेल प्रहरी का चयन चार चरण में सपन्न होगा. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा संपन्न हो चुकी है. अब दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और तीसरे चरण में शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) का आयोजिन होगा. वहीं अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन होगा.

RSSB Jail Prahari Recruitment 2024-25 Important Dates

Important Dates
Notification Release Date 12 December 2024
Online Application Form Date 24 December 2024 to 22 January 2025
Exam City Release Date 05 April 2025
Admit Card Release Date 08 April 2025
Exam Date 12 April 2025
Answer Release Date 12 May 2025
Answer Key Objection Date 17 May to 19 May 2025

Rajasthan Jail Prahari Answer Key 2025 Important Links

Important Links
Official Website Link-1
Link-2
Official Notification PDF Download
Exam Schedule PDF Download
Answer Key PDF Download
Question Paper PDF Download
Answer Key Notice PDF Download
Telegram Channel Join Now

Question About RSSB Jail Prahari Answer Key 2025

Q. Jail Prahari Answer Key 2025 Kab Aayegi?

Ans. RSMSSB Jail Prahari Answer Key 12 मई को जारी कर दी गई है.

Q. Rajasthan Jail Prahari Answer Key 2025 Kaise Download Kare?

Ans. Rajasthan Jail Prahari Answer Key 2025 Official Website- www.rssb.rajasthan.gov.in से या फिर यहां दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *