Rajasthan Junior Accountant Admit Card 2024: जूनियर अकाउंटेंट का एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

By | February 5, 2024

Download For Junior Accountant Admit Card 2024 15 Guna Candidate List: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा कनिष्ठ लेखाकार भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र (Rajasthan Junior Accountant Admit Card 2024) आज 05 फरवरी को जारी कर दिया गया है. जूनियर अकाउंटेंट एडमिट कार्ड (RSMSSB Junior Accountant Admit Card 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in और rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं. Junior Accountant Admit Card Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

Junior Accountant Admit Card 2024 Download Link

जूनियर अकाउंटेंट की भर्ती परीक्षा 11 फरवरी, रविवार को दो पारी में आयोजित की जाएगी. परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट आधारित होगी. सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे पहली पारी में पेपर-1 लिया जाएगा, जबकि पेपर-2 दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच दूसरी पारी में होगा. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न के उत्तर हेतु 5 विकल्प/गोले दिए जाएंगे, जिसमें A, B, C, D और 5वां विकल्प ‘E’ रहेगा. पहले चार विकल्प/गोला A, B, C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पांचवा विकल्प/गोला ‘E’ अनुत्तरित प्रश्न से संबंधित होगा. अभ्यर्थी को ओएमआर/उत्तर पत्रक पर संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर देने हेतु पहले चार विकल्प/गोला A, B, C और D में से केवल एक को नीले बॉल पैन से गहरा कर भरना होगा. यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो, इस स्थिति में 5वें विकल्प ‘E’ को गहरा करना अनिवार्य होगा. यदि इन पांच विकल्पों में से किसी को भी गहरा नहीं किया तो, उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिए जाएंगे.

Junior Accountant Exam Pattern 2024

जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा के पेपर-1 और पेपर-2 में 150-150 प्रश्न दिए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का रहेगा. पेपर-1 में हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान (राजस्थान के संदर्भ में), सामान्य विज्ञान, गणित और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी से संबंधित 25-25 प्रश्न होंगे. वहीं पेपर-2 में बही खात (बुक कीपिंग) एवं लेखाकर्म, व्यवसाय पद्धति, लेखा परीक्षा, भारतीय अर्थशास्त्र, रा.से.नि. खंड-I और सा.वि.ले.नि. भाग -I के 25-25 प्रश्न दिए जाएंगे. परीक्षार्थी को दोनों पेपर के लिए ढाई-ढाई घंटे का समय मिलेगा. नेगेटिव मार्किंग 1 अंक की पेपर में रहेंगी.

Junior Accountant Exam pattern Paper-1
Subject No. of Questions No. of Marks
हिंदी 25 75
अंग्रेजी 25 75
राजस्थान सामान्य ज्ञान 25 75
सामान्य विज्ञान 25 75
गणित 25 75
कंप्यूटर के मूल सिद्धांत 25 75
Total 150 450
Junior Accountant Exam pattern Paper-2
Subject No. of Questions No. of Marks
बही खात (बुक कीपिंग) एवं लेखाकर्म 25 75
व्यवसाय पद्धति 25 75
लेखा परीक्षा 25 75
भारतीय अर्थशास्त्र 25 75
रा.से.नि. खंड-I 25 75
सा.वि.ले.नि. भाग -I 25 75
Total 150 450

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 Category Wise Post Details

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती के जरिए कुल 5 हजार 190 पद भरे जानें हैं. इनमें नॉन-टीएसपी क्षेत्र के 4 हजार 911 और टीएसपी क्षेत्र के 279 पद है. नॉन-टीएसपी क्षेत्र में जनरल के लिए 1 हजार 773 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 490 पद, ओबीसी के लिए 1 हजार 20 पद और एमबीसी के लिए 244 पद रिजर्व है. वहीं एससी हेतु 778 पद और एसटी के लिए 583 पद आरक्षित है. इनके अलावा सहरिया जनजाति के लिए 23 पद है. इसी प्रकार नॉन-टीएसपी क्षेत्र में जनरल के लिए 141 पद, एससी के लिए 13 पद और एसटी के लिए 125 पद आरक्षित है.

Junior Accountant Post Details
Category Non-TSP TSP
UR 1773 141
EWS 490 --
OBC 1020 --
MBC 244 --
SC 778 13
ST 583 125
Sahariya 23 --
Total 4911 279
Grand Total 5190

Junior Accountant Admit Card Kaise Download Kare? (How to Download Junior Accountant Admit Card 2024)

  • Junior Accountant Admit Card 2024 Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर Admit Card का विकल्प चुनें.
  • अगले पेज में DIRECT RECRUITMENT OF Jr. Accountant & TRA – 2023 पर क्लिक करें.
  • उसके बाद Get Admit Card पर प्रेस करें.
  • फिर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Get Admit Card पर क्लिक कर दें.
  • RSSB Junior Accountant Admit Card 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

Instructions for Junior Accountant Written Exam 2024: परीक्षार्थियों के लिए निर्देश

  • परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले आवश्यक रूप से पहुंच जाना होगा है, ताकि तलाशी एवं पहचान कार्य टाइम पर पूर्ण हो सके. यदि कोई परीक्षार्थी देरी से पहुंचेगा तो उसे परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है.
  • परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र का प्रवेशद्वार बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • परीक्षार्थी कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर नहीं जाएं.
  • परीक्षा केंद्र में शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर जिसमें बड़े बटन नहीं लगे हो वही पहनकर जाएं.
  • परीक्षा केंद्र पर कानों में लूंग, झुमके, टॉप्स, हाथ में घडी, ब्रेसलेट आदि पहनकर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर मास्क लगाकर जाना अनिवार्य होगा, बिना मास्क के परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा.
  • परीक्षार्थी को अपने साथ ई-एडमिट कार्ड की प्रति के आलावा 2.5 C.M . X 2.5 C.M . साइज का नवीनतम रंगीन फोटो (उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने हेतु) ले जाना होगा.
  • एक अतिरिक्त फोटोयुक्त मूल पहचान प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक साथ ले जाना अनिवार्य है. पहचान प्रमाण पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं होगी.
  • फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरान्त एवं निर्धारित ड्रेस कोड में आने पर ही परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा.
  • परीक्षा केन्द्र परिसर में नीली स्याही के पारदर्शी बॉल पैन के अलावा अन्य किसी प्रकार का पैन, पर्स, बैग, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, किसी भी प्रकार की घडी, केलकुलेटर, लॉग टेबल, पेजर, संचार के कोई भी उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
  • परीक्षार्थी को अपने साथ अस्त्र-शस्त्र, व्हाइटनर, स्लाईड रूल, ज्यामैट्री बॉक्स और कोई भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

RSMSSB Junior Accountant Admit Card 2024 Important Dates

Application Start Date 27 June 2023
Application Last Date 26 July 2023
15 Guna List Release Date 20 December 2023
Exam Date 11 February 2024
Admit Card Release Date 05 February 2024

RSMSSB Junior Accountant Admit Card 2024 Important Links

Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in
rssb.rajasthan.gov.in
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
15 Guna Cut Off Click Here
15 Guna List PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Rajasthan Junior Accountant Admit Card 2024

Q. Junior Accountant Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. जूनियर अकाउंटेंट एडमिट कार्ड 05 फरवरी को जारी कर दिया गया है.

Q. Rajasthan Junior Accountant Admit Card 2024 Kaise Download kare?

Ans. जूनियर अकाउंटेंट एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in और rssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *