RPSC 2nd Grade Re Exam Admit Card 2023: सेकंड ग्रेड टीचर री-एग्जाम एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

By | July 27, 2023

RPSC Second Grade Re Exam Admit Card 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सेकंड ग्रेड टीचर री-एग्जाम एडमिट कार्ड आज 27 जुलाई को जारी कर दिया है. सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती जीके की पुनः परीक्षा का प्रवेश पत्र (RPSC 2nd Grade Re Exam Admit Card 2023) आरपीएससी द्वारा राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

RPSC 2nd Grade Re Exam Admit Card 2023 Direct Link

आरपीएससी ने ग्रुप-A और ग्रुप-B के लिए सामान्य ज्ञान (GK) की पुनः परीक्षा की शहर सूचना (Exam City) 23 जुलाई को जारी कर दी थी. जिन अभ्यर्थियों ने अपनी एग्जाम सिटी चेक नहीं की है, वे नीचे दिए लिंक से एग्जाम सिटी चेक कर सकते है.

RPSC 2nd Grade Re Exam City 2023 Check Link

गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य में 9 हजार 760 पदों पर द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन गत साल 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2022 के बीच किया गया था. यह भर्ती परीक्षा सब्जेक्ट वाइज ग्रुप- A, B, C और ग्रुप- D में विभाजित थी. ग्रुप- C और ग्रुप-D का सामान्य ज्ञान (GK) का पेपर लिक हो जाने कारण इन दोनों ग्रुप की पुनः जीके की परीक्षा पूर्व में 29 जनवरी 2023 को करवा ली गई थी. वहीं अब ग्रुप- A और ग्रुप-B की सामान्य ज्ञान (GK) की परीक्षा दुबारा 30 जुलाई को एक ही दिन में आयोजित की जा रही है. जिसमें ग्रुप- A की परीक्षा का समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक रहेगा और ग्रुप- B की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से सायं 4.30 बजे आयोजित होंगी.

RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy 2023 Subject Wise Post

आरपीएससी इस सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में कुल 9760 द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती करेगा. सब्जेक्ट वाइज पदों की संख्या का विवरण नीचे टेबल में दिया हुआ है.

Second Grade Teacher Subject Wise Post
Subject Post
हिंदी 1298
अंग्रेजी 1668
गणित 1613
संस्कृत 1800
उर्दू 106
पंजाबी 70
सामाजिक विज्ञान 1640
विज्ञान 1565
टोटल पद 9760

RPSC 2nd Grade Re-Exam Admit Card Kaise Download Kare ? How to Download RPSC 2nd Grade Re-Exam Admit Card 2023)

  • RPSC 2nd Grade Re Exam Admit Card Download करने के लिए पहले स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर Get Admit Card पर क्लिक करना है.
  • फिर अगले पेज में Re-examination of Sr. Teacher Gr. II Comp. 2023 पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर ‘Get Admit Card‘ पर क्लिक कर देना है.
  • RPSC Senior Teacher Re Exam Admit Card स्क्रीन पर ओपन जाएगा.
  • Print पर क्लिक करके 2nd Grade Admit Card 2023 Download कर सकते है.

RPSC 2nd Grade Admit Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Form Date 11 April to 10 May 2022
Exam Date 21 December to 27 December 2022
Group-C & Group-D Re Exam Date 29 January 2023
Answer Key Release Date 20 March 2023
Group-A & Group-B Re Exam City Release Date 23 July 2023
Group-A & B Re Exam Admit Card Release Date 27 July 2023
Group-A & B GK Re Exam Date 30 July 2023

RPSC 2nd Grade Admit Card 2023 Important Links

Important Links
RPSC Website Click Here
Official Notification PDF Download
Re-Exam Notice PDF Download
Re-Exam City Check Click Here
Re-Exam Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About 2nd Grade Re Exam 2023

Q. RPSC 2nd Grade Re Exam Admit Card Kab aayega?

Ans. आरपीएससी सेकंड ग्रेड की पुन: परीक्षा का एडमिट कार्ड 27 जुलाई को जारी कर दिया गया है.

Q. RPSC 2nd Grade Teacher Admit Card Kaise Download Kare?

Ans. सेकंड ग्रेड टीचर री-एग्जाम एडमिट कार्ड राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *