SSC JE Answer Key 2024 @ssc.gov.in: यहां से एसएससी जेई आंसर की देखें

By | June 12, 2024

SSC JE 2024 Answer Key: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा संपन्न कराई गई जूनियर इंजिनियर इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल की परीक्षा की उत्तर कुंजी (SSC JE Official Answer Key) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट के लिए खुशखबरी है. जूनियर इंजिनियर इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल की आंसर की (SSC JE 2024 Answer Key) आज 12 जून 2024 को जारी हो गई है. इसी के साथ कैंडिडेट का आंसर की (SSC JE Exam Answer Key) का इंतजार खत्म हो गया है. एसएससी जेई की आंसर की चेक तथा डाउनलोड करनें का डायरेक्ट लिंक (SSC JE Answer Key Direct Link) हमनें नीचे दे दिया है.

SSC JE Answer Key 2024 Direct Link

एसएससी जेई की आंसर की उम्मीदवार रोल नंबर तथा पासवर्ड की सहायता से डाउनलोड (SSC JE Answer Key Download) कर सकते है. जूनियर इंजिनियर इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल उत्तर कुंजी (SSC JE Exam Answer Key 2024) कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर अपलोड हुई है.

एसएससी जूनियर इंजिनियर की आंसर की में परीक्षार्थी का नाम, सेंटर का नाम, एग्जाम डेट और एग्जाम टाइम यानि शिफ्ट लिखा रहेगा. इसके अलावा कैंडिडेट द्वारा प्रश्न का चुना गया सही जवाब तथा बोर्ड द्वारा दिया गया प्रश्न का सही जवाब लिखा होगा. एसएससी जेई की आंसर की में सभी प्रश्नों के सही उत्तर लिखें होंगे.

SSC JE Answer Key 2024 Kaise Check Kare (How To Check SSC JE Answer Key 2024)

  1. SSC JE Answer Key Check करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- ssc.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर ‘Quick Links’ सेक्शन के ‘Answer Key’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अब SSC JE Answer Key PDF पर प्रेस करें.
  4. पीडीएफ में दिख रहें SSC JE Answer Key Link पर क्लिक करें.
  5. यहां रोल नंबर व पासवर्ड डालकर ‘Login’ कर दें.
  6. फिर ‘Question Paper And Answer Key’ पर प्रेस करें तथा ‘Here’ पर क्लिक करें.
  7. SSC JE 2024 Answer Key ओपन हो जाएगी.
  8. ‘Print’ पर क्लिक करकें SSC JE Answer Key Download कर लें.

SSC JE Answer Key 2024 Details

एसएससी जेई इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल की आंसर की पर यदि किसी कैंडिडेट को आपत्ति है, तो वह आपत्ति दर्ज भी करा सकता है. ऑब्जेक्शन फाइल करनें की तिथि 12 से 15 जून 2024 है. प्रति प्रश्न पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने हेतु 100 रुपए का भुगतान करना होगा. आंसर की पर आपत्ति ऑनलाइन ही दर्ज कराई जा सकती है, अन्य किसी माध्यम से एसएससी आपत्ति स्वीकार नहीं करेगा.

SSC JE Recruitment 2024 Details

एसएससी जेई भर्ती 2024 के जरिए कुल 968 पद भरें जाएंगे. इस भर्ती में जनरल के लिए 377 पद है. ईडब्ल्यूएस के लिए 97 पद निर्धारित है. वहीं ओबीसी के लिए 269 पद आरक्षित है. इन सबके अलावा एससी के लिए 157 पद रिजर्व है, तो एसटी के लिए 68 पद रिजर्व है.

SSC JE Vacancy 2024
Category No. of Vacancies
UR 377
EWS 97
OBC 269
SC 157
ST 68
Total 968

SSC JE Exam 2024 Details

एसएससी जेई की परीक्षा 5, 6 औत 7 जून 2024 को ऑनलाइन सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में हुई थी. इस परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स को प्रश्न-पत्र में ऑब्जेक्टिव प्रकार के 200 प्रश्न हल करनें को मिले थे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था. इस पेपर में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 50 क्वेश्चन, जनरल अवेयरनेस के 50 क्वेश्चन और जनरल इंजीनियरिंग के 50 क्वेश्चन थे. पेपर को कैंडिडेट ने निर्धारित 2 घंटे की समयावधि में हल किया था. एग्जाम पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी 0.25 मार्क्स की थी.

  • Exam Mode: CBT (Online Mode)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 200
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: 0.25 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General Intelligence and Reasoning 50 50
General Awareness 50 50
General Engineering 100 100
Total 200 200

SSC JE Recruitment 2024 Selection Process

एसएससी जेई 2024 भर्ती की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में पेपर 1 ऑब्जेक्टिव टाइप 100 प्रश्न का हो चुका है. सेकंड स्टेज में पेपर 2 होगा, जो भी ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों का होगा. पेपर 2 में 100 प्रश्न होंगे. थर्ड स्टेज में दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

  • Phase 1: Paper 1
  • Phase 2: Paper 2
  • Phase 3: Document Verification

SSC JE Answer Key 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 28-03-2024
Application Last Date 18-04-2024
Correction Date 22 & 23 April 2024
Exam Date 5 To 7 June 2024
Application Status Release Date 24-05-2024
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Answer Key Release Date 12-06-2024

SSC JE Answer Key 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About SSC JE Answer Key 2024

Q. SSC JE Answer Key 2024 Kab Aayegi?

Ans. SSC JE Answer Key आज 12 जून 2024 को जारी हो गई है.

Q. SSC JE Answer Key 2024 Kaise Dekhe?

Ans. SSC JE Answer Key ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in से देखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *