SSC MTS Answer Key 2024 Official Website Link: एसएससी एमटीएस आंसर की यहां से चेक करें

By | November 29, 2024

SSC MTS and Havaldar Answer Key 2024 Download: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार भर्ती परीक्षा टियर-1 की आंसर-की 29 नवंबर को रिलीज कर दी गई है. एसएससी एमटीएस/हवलदार आंसर-की (SSC MTS/Havaldar Tier 1 Answer Key 2024) ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड की गई है. SSC MTS Answer Key 2024 Check करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे गया है. रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से अभ्यर्थी आंसर की चेक कर सकते है.

Answer Key 2024 Links
SSC MTS Answer Key 2024 Click Here
SSC Havaldar Answer Key 2024 Click Here

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए चार दिन का समय गया है. यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न-उत्तर पर आपत्ति हो, तो वह अपनी आपत्ति 29 नवंबर से 02 दिसंबर के बीच ऑनलाइन दर्ज करा सकता है. आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क प्रति ऑब्जेक्शन 100/- रुपए निर्धारित किया गया है.

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार की भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से शुरू हुई थी. एसएससी यह भर्ती परीक्षा 14 नवंबर को संपन्न होंगी. एसएससी की यह भर्ती परीक्षा दो सेशन में ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड (CBT) मोड में ली गई. दोनों सेशन का एग्जाम एक ही दिन में लिया गया. इस भर्ती के अंतर्गत कुल 9,583 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ के 6144 पद और हवलदार के 3,439 पद भरे जाएंगे.

मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पद केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में भरे जानें हैं, जबकि हवलदार के रिक्त पद सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में भरे जाएंगे. इस बार एसएससी की इस भर्ती के लिए देशभर से 57 लाख 44 हजार 713 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखें हैं.

SSC MTS and Havaldar Exam Pattern 2024

फर्स्ट सेशन का पेपर न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी व प्रोब्लम सोल्विंग का था. रीजनिंग और मैथ्स दोंनों में 60-60 अंक के 20-20 प्रश्न पूछे गए. यानी रीजनिंग मैथ्स से कुल 40 प्रश्न थे. सेशन-1 सिर्फ क्वालिफाइंग था. जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को इसमें 30 फीसदी अंक लाने होंगे यानी उन्हें 40 में से सिर्फ 12 सवाल सही करने होंगे. ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को 10 व एससी एसटी को 8 प्रश्न ही हल करने थे. इस सेशन में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी.

इसी प्रकार सेकंड सेशन में जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश लेंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन के प्रश्न पूछे गए. जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश दोनों से 25-25 प्रश्न पूछे गए, जो 75-75 अंकों के थे. एमटीएस पद की फाइनल मेरिट लिस्ट इसी सेशन के प्राप्तांक के आधार पर बनेगी. यानी सेशन-2 के 150 नंबर के आधार पर मेरिट बनेगी. सेशन-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा. कंप्यूटर आधारित इस भर्ती परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल थे.

SSC MTS Havaldar Answer Key 2024 Kaise Check Kare? (How to Check SSC MTS Havaldar Answer Key 2024)

  1. SSC MTS/Havaldar Answer Key 2024 Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाना होगा.
  2. होम पेज पर Quick Links सेक्शन में Answer Key का ऑप्शन चुनें.
  3. उसके बाद Multi Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2024 Answer Key Notice पर क्लिक करके Answer Key Link ओपन करें.
  4. फिर अपना रोल नंबर और पासवर्ड भरकर Login करें.
  5. Candidate Response पर क्लिक करके Here पर प्रेस कर दें.
  6. Answer Key स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  7. Print पर क्लिक कर SSC MTS Answer Key Download कर लें.

SSC MTS/Havaldar Bharti 2024 Selection Process

एसएससी एमटीएस/हवलदार भर्ती परीक्षा की चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और उसके बाद केवल हवलदार पद के लिए फिजिकल टेस्ट (पीईटी और पीएसटी), दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल है, जबकि एमटीएस पद के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होगा.

SSC Official Website Regional Wise

SSC Regional Website Links
Region Name Website Links
Central Region (CR) www.ssc-cr.org
Eastern Region (ER) www.sscer.org
Karnataka, Kerala Region (KKR) www.ssckkr.kar.nic.in
Madhya Pradesh Sub-Region (MPR) www.sscmpr.org
North Eastern Region (NER) www.sscner.org.in
Northern Region (NR) www.sscnr.nic.in
North Western Sub-Region (NWR) www.sscnwr.org
Southern Region (SR) www.sscsr.gov.in
Western Region (WR) www.sscwr.net

SSC MTS/Havaldar Vacancy 2024 Important Dates

Important Dates
Online Application Date 27 June to 31 July 2024
Application Form Correction Date 16 August to 17 August 2024
Application Status Release Date 17 September to 21 September 2024
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Exam Date 30 September to 14 November 2024
Answer Key Release Date 29 November 2024
Answer Key Challenge Date 29 November to 02 December 2024

SSC MTS & Havaldar Exam Tier 1 Answer Key 2024 Important Links

Important Links
SSC Official Website Link-1
Link-2
Official Notification PDF Download
Vacancy Increase Notice PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Answer Key Check Click Here
Answer Key Notice PDF Download
Telegram Channel Join Now

Question About SSC MTS Answer Key 2024

Q. SSC MTS/Havaldar Answer Key 2024 Kab Aayegi?

Ans. एसएससी एमटीएस/हवलदार भर्ती परीक्षा की आंसर-की 29 नवंबर को रिलीज कर दी गई है.

Q. SSC MTS/Havaldar Answer Key 2024 Kaise Check Kare?

Ans. एसएससी एमटीएस/हवलदार आंसर-की ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in से चेक कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *