UP Polytechnic Result 2024 Download JEECUP Score Card: यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट यहां से चेक करें

By | June 27, 2024

UP Polytechnic JEECUP Result 2024: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज 27 जून को जारी कर दिया गया है. यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट (JEECUP Result 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in पर अपलोड किया गया है. JEECUP Score Card 2024 Download करने के यहां लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से डाउनलोड कर सकते है.

UP Polytechnic Score Card 2024 Download Link

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा/Joint Entrance Examination Council (Polytechnic) का आयोजन 13 जून से 20 जून के बीच ऑनलाइन सीबीटी मोड में हुआ था. इस परीक्षा के संपन्न हो जाने बाद 21 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी करके दो दिन के भीतर 22 जून तक अभ्यर्थियों से आंसर की पर आपत्तियां ली गई. यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार कुल 4, 12,759 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 3,04,382 अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में शामिल कुल अभ्यर्थियों में से 3,04,329 सफल घोषित किए गए. इनमें से 53 अभ्यर्थी अलग-अलग कारणों से सफल नहीं हो सके.

UP JEECUP Result 2024 Overview

Group Students Appeared For Exam Total Students Passed
A 158499 158474
B 1147 1146
C 4352 4351
D 1204 1203
E (E-1 and E2) 112709 112686
F 337 337
G 3076 3076
H 814 814
I 1331 1331
K (K1 and K8) 20600 20598
L 313 313
Total 304382 304329

यूपी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट्स में डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए जेईईसीयूपी प्रवेश परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है. उत्तर प्रदेश में राजकीय, अनुदानित, निजी और पीपीपी मॉडल संचालित करीब 1400 पॉलीटेक्निक कॉलेजों में 2 लाख 28 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाता है. अभी तक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थियों को प्रवेश मिल जाता था, लेकिन नए सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव करते हुए पॉलीटेक्निक शिक्षा में सुधार के लिए कदम उठाए गए हैं. जिसके अन्तर्गत यदि कोई छात्र प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होता है और उसे शून्य अंक मिलते हैं तो वह छात्र प्रवेश के पात्र नहीं होगा.

UP Polytechnic Result 2024 Kaise Check Kare? (How to Check UP Polytechnic Result 2024)

  • यूपी पॉलीटेक्निक रिजल्ट चेक करने के लिए स्टेप टू स्टेप फ़ॉलो करें-
  • स्टेप-1. UP Polytechnic Result Check करने के लिए सबसे पहले jeecup.admissions.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  • स्टेप-2. होम पेज पर ‘Candidate Activity Board‘ सेक्शन में ‘Download Rank Card for JEECUP 2024‘ पर क्लिक करें.
  • स्टेप-3. Application Number, Password और Security Pin डालकर ‘Sign In‘ पर क्लिक करें.
  • स्टेप-4.Send OTP‘ सेक्शन में ‘Registered Email Id‘ या ‘Registered Mobile Number‘ को सिलेक्ट कर ‘Send OTP‘ बटन को दबाएं.
  • स्टेप-5. अगले पेज में ओटीपी डालकर ‘Login‘ करें.
  • स्टेप-6. अब ‘Rank/Score Card‘ पर क्लिक करें.
  • स्टेप-7. JEECUP Score Card 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • स्टेप-8.Print‘ पर क्लिक करके UP Polytechnic Score Card 2024 कर लें.

JEECUP Result 2024 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 08 January 2024
Online Application Last Date 10 May 2024
Exam Date 13 June to 20 June 2024
Answer Key Release Date 21 June 2024
Answer Key Objection Date 21 & 22 June 2024
Result Date 27 June 2024

JEECUP Score Card 2024 Important Links

Important Links
UP Polytechnic Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
JEECUP Score Card 2024 Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Polytechnic Result 2024 UP

Q. UP Polytechnic Result 2024 Kab Aayega?

Ans. UP Polytechnic Entrance Exam Result 27 जून को जारी कर दिया गया है.

Q. UP Polytechnic Result 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. JEECUP Result 2024 Official Website- jeecup.admissions.nic.in पर रिलीज होगा.

Q. JEECUP Result 2024 Kaise Check Kare?

Ans. UP JEECUP Result 2024 Link यहां दिया हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *