
JAC 11th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा कक्षा 11वीं का रिजल्ट 01 जुलाई को जारी कर दिया गया है. Jharkhand Board 11th Result 2025 Official Website – jacexamportal.in, jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपलोड किया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए यहां लिंक दे दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट Roll Code और Roll Number की मदद से चेक कर सकते है.
JAC 11th Result 2025 Direct Link
सूचना: झारखंड एकेडमिक काउंसलिंग जैक बोर्ड ने 11वीं कक्षा के रिजल्ट के साथ मॉडल स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 और इंटरमीडिएट वोकेश्नल कोर्स एग्जाम के रिजल्ट भी जारी किए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए यहां लिंक दिए हुए हैं.
JAC Intermediate Vocational Course Result 2025 Link
JAC Model School Entrance Exam Result 2025 Link
झारखण्ड बोर्ड द्वारा कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा 20 मई से 22 मई के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा प्रत्येक डबल सिटिंग में करवाई गई थी. 20 मई को फर्स्ट सिटिंग का समय सुबह 10.45 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और सेकंड सिटिंग का समय दोपहर 2.00 बजे से 3.15 बजे तक रखा गया था. वहीं 21 मई को फर्स्ट सिटिंग का एग्जाम सुबह 10.45 बजे से दोपहर 1.00 बजे के बीच लिया गया, जबकि सेकंड सिटिंग का एग्जाम 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित हुआ था. इसी प्रकार अंतिम दिन 22 मई को फर्स्ट सिटिंग का पेपर सुबह 10.45 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक और सेकंड सिटिंग का पेपर दोपहर 2.00 बजे से 3.15 बजे के बीच लिया गया.
JAC 11th Result 2025 Kaise Check Kare? (How to Check JAC 11th Result 2025)
- JJharkhand 11th Class Result Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर Results का ऑप्शन चुनें.
- उसके बाद Results of Examination – 2025 सेक्शन में Results of Class XI Annual Examination – 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज में Roll Code और Roll Number डालकर Submit बटन को दबाएं.
- स्क्रीन पर JAC 11th Result 2025 ओपन हो जाएगा.
- Print पर क्लिक करके JAC 11th Marksheet 2025 Download कर सकते है.
JAC 11th Result 2025 Important Dates
Important Dates | |
Exam Date | 20 May to 22 May 2025 |
Result Date | 01 July 2025 |
JAC 11th Class Result 2025 Important Link
Important Links | |
Jharkhand Board Official Website | Click Here |
Time Table 11th Exam 2025 | PDF Download |
JAC Class 11th Result 2025 | Click Here |
Results of Intermediate VOCATIONAL Course Examination 2025 | Click Here |
Results of MODEL SCHOOL Entrance Examination 2025 | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About JAC 11th Class Result 2025 (Jharkhand Board 11th Result 2025)
Ans. Jharkhand 11th Class Result 01 जुलाई को जारी कर दिया गया है.
Ans. Jharkhand Board 11th Result 2025 Official Website-jacexamportal.in, jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपलोड किया गया है.