KVS Answer Key 2023 Direct Link: केवीएस भर्ती परीक्षा की पोस्ट वाइज आंसर की यहां देखें

By | March 6, 2023

KVS Post Wise Answer Key 2023: केवीएस भर्ती परीक्षा की पोस्ट वाइज आंसर-की रिलीज कर दी गई है. केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आंसर की एवं रिस्पांस शीट (KVS Answer Key & Response Sheet) केवीएस की अधिकारिक वेबसाइट- kvsangathan.nic.in पर अपलोड की गई है. पोस्ट वाइज केवीएस आंसर की और रिस्पांस शीट डाउनलोड करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिए हैं. अभ्यर्थी को KVS Response Sheet Check करने हेतु एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत रहेगी. वहीं KVS Answer Key रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ की मदद से देख सकेंगे.

KVS Answer Key And Response Sheet Direct Link
Assistant Commissioner Answer Key
Response Sheet
Principal Answer Key
Response Sheet
Vice Principal Answer Key
Response Sheet
PRT (Music) Answer Key
Response Sheet
TGT Answer Key
Response Sheet
PGT Answer Key
Response Sheet
Hindi Translator Answer Key
Response Sheet
PRT Answer Key
Response Sheet
Finance Officer Answer Key
Response Sheet
AE (Civil) Answer Key
Response Sheet
JSA Answer Key
Response Sheet
Stenographer Response Sheet
Response Sheet
Librarian Answer Key
Response Sheet
Assistant Section Officer Answer Key
Response Sheet
Sr Secretariat Assistant Answer Key
Response Sheet

केवीएस ने PRT, PGT, TGT, Hindi Translator, Finance Officer, AE (Civil), Assistant Commissioner, Principal, Vice Principal, PRT (Music), JSA, Stenographer, Librarian, Assistant Section Officer और Sr Secretariat Assistant, की प्रोविजनल आंसर की रिलीज कर दी है.

केवीएस की ओर से केंद्रीय विद्यालयों में अलग-अलग पदों हेतु भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की यह भर्ती परीक्षा 7 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 11 मार्च तक चलेगी. 7 से 28 फरवरी तक असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाईस प्रिंसिपल, प्राइमरी टीचर म्यूजिक, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, हिंदी ट्रांसलेटर, फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट इंजिनियर सिविल और प्राइमरी टीचर के एग्जाम हो चुके हैं. अब 1 से 11 मार्च के मध्य जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के एग्जाम होने हैं. केवीएस एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा. वहीं टीचिंग पदों के लिए डेमो क्लास का टेस्ट और नॉन टीचिंग पदों के लिए स्किल टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा.

इस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के कुल 13 हजार 404 पद भरे जाएंगे. पोस्ट वाइज पदों की संख्या नीचे टेबल में देख सकते है.

KVS Post Wise vacancy 2022-23
Post Name Total Post
असिस्टेंट कमिश्नर 52
प्रिंसिपल 239
वाईस प्रिंसिपल 203
प्राइमरी टीचर म्यूजिक 303
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर 3176
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर 1409
हिंदी ट्रांसलेटर 11
फाइनेंस ऑफिसर 06
असिस्टेंट इंजिनियर सिविल 02
प्राइमरी टीचर 6414
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 702
स्टेनोग्राफर 54
लाइब्रेरियन 355
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर 156
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 322
टोटल पोस्ट 13,404

KVS Answer Key Kaise Dekhe? (How to Check KVS Answer Key 2023)

  • सबसे पहले केवीएस की ऑफिसियल वेबसाइट- kvsangathan.nic.in पर जाएं.
  • उसके बाद होम पेज पर ‘Announcements’ सेक्शन में अपनी पोस्ट के अनुसार Answer Key Link पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके ‘Login’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब Answer Key पर क्लिक कर दें.
  • KVS Exam Answer Key स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

KVS Response Sheet Kaise Check Kare? (How to Check KVS Response Sheet 2023)

  • KVS Response Sheet Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- kvsangathan.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Announcements’ सेक्शन में पोस्ट अनुसार Download Question Paper के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड डालकर ‘Sign In’ करें.
  • अब Question Paper Download पर क्लिक कर दें.
  • KVS Response Sheet 2023 स्क्रीन पर आ जाएगी.

Questions About KVS Answer Key 2023

Q. KVS Answer Key Kab Aayegi?

Ans. केवीएस आंसर की पदवार जारी कर दी गई है.

Q. KVS Answer Key Kaise Check Kare?

Ans. केवीएस आंसर की चेक करने हेतु ऊपर टेबल में पोस्ट वाइज लिंक दिए हुए है. अभ्यर्थी पोस्ट अनुसार आंसर की चेक कर सकते है.

Q. KVS Answer Key 2023 Official Website Kya Hai?

Ans. केवीएस एग्जाम आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट- kvsangathan.nic.in पर पोस्ट वाइज अपलोड है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *