RRB NTPC Answer Key 2025 Graduate Level: आरआरबी एनटीपीसी आंसर-की यहां से चेक करें

By | July 1, 2025

RRB NTPC Answer Key 2025 Download for Graduation Level: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रेजुएशन लेवल की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 01 जुलाई को शाम 6.00 बजे जारी कर दी गई है. RRB NTPC Answer Key 2025 Official Website-indianrailways.gov.in पर अपलोड की गई है. आंसर-की चेक करने के लिए यहां लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी आंसर-की रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते है.

RRB NTPC Answer Key 2025 Link

ग्रेजुएशन लेवल की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पर यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति हो तो, वह 01 जुलाई से 06 जुलाई को रात्रि 12.00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे. ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न 50/- रुपए शुल्क जमा करवानी होगीं. शुल्क जमा करने के लिए अभ्यर्थी को रुपे कार्ड/क्रेडिटकार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिग उपयोग लेना होगा. अभ्यर्थियों द्वारा प्रोविजनल आंसर-की पर दर्ज आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होगी.

आरआरबी की ग्रेजुएशन लेवल की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 05 जून से 24 जून के बीच आयोजित हुई थीं. यह भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीटी मोड) में ली गईं.

RRB NTPC Answer Key 2025 Kaise Check Kare? (How to Check RRB NTPC Answer Key 2025)

  • RRB NTPC Answer Key Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर CEN No. 05/2024 (FOR RECRUITMENT OF VARIOUS POSTS OF NON-TECHNICAL POPULAR CATEGORIES (GRADUATE)) में Click here for viewing of Question Papers, Responses & keys and Raising of Objections, if any, to Questions/Options/Keys के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें.
  • Railway NTPC Answer Key 2025 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

RRB NTPC Vacancy 2024-25 Graduate Post Details

आरआरबी एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में ग्रेजुएट लेवल के लिए कुल 8,113 पदों पर भर्ती की जाएगी. ग्रेजुएट लेवल की इस एनटीपीसी भर्ती के अंतर्गत गुड्स ट्रेन मैनेजर के 3,144 पद, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के 1,736 पद, वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट के 732 पद, स्टेशन मास्टर के 994 पद और जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के 1,507 पद भरे जाएंगे.

RRB NTPC Recruitment 2024-25 Post Details
Post Name No. of Post
Chief Commercial cum Ticket Supervisor 1,736
Station Master 994
Goods Train Manager 3,144
Junior Account Assistant cum Typist 1,507
Senior Clerk cum Typist 732
Total 8,113

RRB NTPC Vacancy 2024-25 Graduation Level Selection Process

रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रेजुएशन लेवल की एनटीपीसी भर्ती की चयन प्रक्रिया कुल 4 चरणों में सपंन्न होगी. प्रथम चरण में सीबीटी-1, द्वितीय चरण में सीबीटी-2, तृतीय चरण में सीबीएटी (कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्युड टेस्ट) और चतुर्थ चरण में दस्तावेज सत्यापन व मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.

  • Stage 1: CBT-1
  • Stage 2: CBT-2
  • Stage 3: CBAT
  • Stage 4: Document Verification & Medical Examinations

RRB NTPC Answer Key 2025 Graduation Level Important Dates

Important Dates
Application Start Date 14 September 2024
Application Last Date 20 October 2024
Application Correction Date 20 to 30 October 2024
Exam Date 05 June to 24 June 2025
Exam City Release Date 26 May 2025
Admit Card Release Date 01 June 2025
Admit Card Download 4 Days Before The Exam Date
Answer Key Release Date 01 July 2025
Answer Key Objection Date 01 July to 06 July 2025

RRB NTPC Answer Key 2025 Graduate Level Important Links

Important Links
RRB Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Answer Key Check Link Click Here
Answer Key Notice PDF Download
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About RRB NTPC Answer Key 2025

Q. RRB NTPC Answer Key 2025 Kab Release Hogi?

Ans. Railway NTPC Answer Key 01 जुलाई को रिलीज कर दी गई है.

Q. RRB NTPC Answer Key 2025 Official Website Kya Hai?

Ans. RRB NTPC Answer Key 2025 Official Website-indianrailways.gov.in पर अपलोड की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *